शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन कर जनहित की समस्याओं को उठाया। जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम का घेराव कर नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा से जनहित समस्याओं को लेकर सवालों की बौछार लगा दी। तत्पश्चात नगर आयुक्त संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें नगर निगम टाउन हॉल की पार्किंग में हनुमान जी के चित्र के समीप कूड़े के ढेर,सफाई कर्मचारियों की कमी और रात्रिकालीन सफाई के लिए नियुक्त 40 कर्मचारी सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। शहर में स्थापित ओपन एयर जिम के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डों में रखे जाने वाले कम्यूनिटी कम्पोस्ट पिछले कई महीनों से निगम की पार्किंग में जंग खा रहे है। नगर निगम द्वारा मूलभूत ...