रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रुद्रपुर नगर निगम के कुछ पार्षदों द्वारा भेजे गए सामूहिक त्यागपत्रों को अस्वीकार कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्र जारी कर कहा कि संगठन पार्षदों को पार्टी की मजबूती का आधार मानता है और उनके योगदान का सम्मान करता है। कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में पार्षदों की एकजुटता और सक्रियता बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ही कांग्रेस की प्राथमिकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पार्षदों से पार्टी के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने और जनता से जुड़कर संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...