प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा चली तब भी वह यह विषय लाए, उनसे कहा गया कि पहले भी चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर कभी चर्चा नहीं हुई, आप चुनाव सुधार पर चर्चा मांग लीजिए, अब जबकि चुनाव आयोग ने उनके सारे प्रश्नों के जवाब दे दिए हैं तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी भी शायद गंभीरता से नहीं ले रही है। वो क्या कहना चाह रहे हैं यह समझ में नहीं आ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यह पूछना चाह रहा हूं कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस 99 सीट आखिर कैसे जीत गई। कहा कि आनाप-शनाप और ...