किशनगंज, मई 27 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन का घर -घर विस्तार करने को लेकर रविवार को बहादुरगंज कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का संगठन को हर बुथ स्तर पर मजबुत बनाकर संगठन का विस्तार घर -घर तक करने के मिशन में लगने की जानकारी दिया। बैठक में पंचायत एवं बूथ स्तर पर कमिटी बनाकर संगठन का विस्तार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटु, सांसद प्रतिनिधि मंजर हसनैन उर्फ कलक्टर, सांसद के निजी सहायक एह...