संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर शनिवार को विधिक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने पार्टी के एडवोकेट के माध्यम से कानूनी जानकारी ली।इसके साथ ही खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के एमएलए पद के एक प्रत्याशी ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर विधि प्रकोष्ठ विभाग द्वारा आयोजित विधिक शिविर के एडवोकेट अहमद जमाल, एडवोकेट देवेश पाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों को निशुल्क निस्तारण के लिए अगले तारीख पर आने के लिए कहा गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे शिविरों का आयोजन प्रदेश से लेकर पूरे देश में कर रही है। जिससे आम जनता की समस्याओं को आसानी निपटाया जा सके। आमतौर पर देखा गया...