बांका, फरवरी 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। बांका जिला कांग्रेस कमेटी ने हम भारत के लोग कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में अमरपुर प्रखंड में पदयात्रा शुरू की। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेठौरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा तथा मादाचक में झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रीय गान के साथ पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा कठैल, इंग्लिश मोड़, फतेहपुर, धर्मपुर, खेमीचक आदि गांवों में की गई। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ अभिषेक ...