गुमला, मई 15 -- गुमला प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सिसई प्रखंड स्थित टाना भगत भवन में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष चैतु उरांव की अध्यक्षता वालेइ स बैठक में जिला प्रभारी सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने संगठन सृजन कार्यक्रम की समीक्षा और आगामी योजनाओं की रूपरेखा पर कार्यकर्ताओं संग चर्चा की। पूर्व मंत्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह वर्ष संगठन सृजन का वर्ष है। पार्टी के निर्देशानुसार जिला,प्रखंड, मंडल, पंचायत, वार्ड एवं बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन का कार्य तेजी से किया जाएगा। आगामी एक माह के लिए विस्तृत कैलेंडर तैयार कर सभी स्तरों पर कमेटियों के गठन का निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अग्रणी मोर्चा संगठनों को भी सक्रिय करने की योजना बनाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जल्द ही संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। जिसमें जिला स्...