सिमडेगा, फरवरी 18 -- बानो, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव जगदीश बागे ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। जगदीश बागे के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रखंड महासचिव अनमोल लुगुन,लेवनी सुरीन प्रखंड महासचिव मेनुअल डांग, दुलार बा:, कोषाध्यक्ष असरिता भेंगरा, ग्लोरिया बारला, जीवन मसीह जोजोवार, सुरजन तोपनो, प्रमोद लुगुन, पूर्व अध्यक्ष तनवीर अंसारी, चंद्र मोहन डांग,असीम सुरिन,प्रखंड जोन कंडुलना ने भी इस्तीफा दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा एक साथ इस्तीफा दिया जाना राजनीतिक गलियारो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...