बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो जिले के नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा सेक्टर 5 स्थित एनआईपीएम सभागार में मंगलवार को स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बोकारो विधायक श्वेता सिंह व कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सभी 9 प्रखंड के नेता और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। समारोह में श्री महथा ने अपने संबोधन में कहा पार्टी को गांव से लेकर शहर तक मजबूत करना है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। कहा चाहे विधानसभा का चुनाव हो या फिर लोकसभा का सभी सीटों पर आनेवाले समय में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। इसके लिए सभी पार्ट कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्लान के तहत काम करने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी के अंदर रहकर प...