पाकुड़, सितम्बर 9 -- अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के डाकबंगला में कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में असम के पूर्व सांसद व एआईसीसी पर्यवेक्षक अब्दुल खालिक, प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी पर्यवेक्षक सुल्तान अहमद तथा विपणन बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। अब्दुल खालिक ने कहा कि कांग्रेस पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक योग्य नेतृत्व चयन के लिए रायशुमारी कर रही है। अन्य अतिथियों ने भी कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक के दौरान कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता लिया। जिनमें मो. अफजल, मो. सरफराज, मो. स...