सिमडेगा, जून 3 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस कमिटि की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में विधायक विक्सल कोंगाड़ी भी उपस्थित थे। बैठक में रोजगार सृजन 2025 के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक विकसल कोंगाडी ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन में राहुल गांधी जी के मूल मंत्र न्याय पथ के विषय पर जानकारी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि संगठन में हर व्यक्ति को संलकप,समर्पण, संघर्ष एवं अनुशासन से गुजरना होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक संगठन ही नहीं, बल्कि पूरा भारत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है। मौके पर जोनसन मिंज, कृष्णा नाग, सुनील सुरीन, अमर टोपनो, अनिल प्रकाश डांग, कोनिलुस समद, हिलेरियस सुरीन, मसीह दास टोपनो, अवध कुमार साहू, वारिस रा...