सिमडेगा, अप्रैल 24 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी जिला इकाई की बैठक गुरुवार को घुटबहार पंचायत में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में मुख्य रुप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पार्टी की जिला पर्यावेक्षक रमा खलखो उपस्थित थी। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द प्रखंड समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड समिति में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, नौ महासचिव सहित कुल 12 पदधारियों का चयन करने का निर्देश दिया गया। समिति में एसटी एससी ओबीसी, अल्पसंख्यक, युवा महिला सभी की भागेदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि नई प्रखंड कमिटि के प्रस्ताव को जिला कमिटि के द्वारा अनुमोदन दिया जाएगा और उसके बाद पांच मई को सभी नव चयनित पदधारियों को उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बैठक में सरक...