सिमडेगा, नवम्बर 23 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमिटि की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग ने की। बैठक में दोनों मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी और जोसेफ सोरेंग की उपस्थिति में पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारियों तथा अन्य विंग के साथ की गई बैठक में मुख्य रूप से वोटर लिस्ट एसआईआर फॉर्म भरने तथा सभी बूथों में कांग्रेस पार्टी के बीएलओ की नियुक्ति के लिए प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में सभी पंचायत के पंचायत कमेटी के साथ प्रखंड कमेटी की उपस्थिति भी सुनिश्चित करनेकी बात कही गई ताकि सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में तजमूल अहमद, अमृत डुंगडुंग, कंदरु नायक, अनिल सोरेंग, अलबिनूस लूगून, संजय केरकेट्टा, जेम्स पीटर केरकेट्टा, अशोक लुगून, जोग...