रांची, अगस्त 17 -- चान्हो, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी की पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को चान्हो प्रखंड अध्यक्ष मो इश्तियाक की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए तन-मन से जुटने की जरूरत है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। बैठक में संगठन विस्तार और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर चर्चा की गई। साथ ही तरंगा, चोरेया और रोल पंचायत में नई पंचायत कमेटियों का गठन किया गया। मौके पर मन्ना उरांव, शिबू उरांव, प्रियंका उरांव और आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...