अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवादाता। कांग्रेस पार्टी के पूर्वी जोन प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीति को आमजन तक पहुंचाकर कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को जिले के बसखारी ब्लाक के बैरमपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत कर्मठ, ईमानदार और जमीन से जुड़े लोगों का चयन करके मण्डल अध्यक्ष बनाया जाएगा। बैठक में संगठन सृजन कोआर्डिनेटर विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक दशा में जनपद के सभी ब्लाक में 25 से 30 बूथ का मण्डल बनना है। मण्डल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष 15 अगस्त तक बनाना है, इसमें जिले के कांग्रेसजनों को सहयोग करना है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमा...