घाटशिला, जून 16 -- बहरागोड़ा।सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत एन एच 49 किनारे अवस्थित वैद्यनाथ प्लेस पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह बहरागोड़ा प्रखंड पर्यवेक्षक तापस चटर्जी की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें 18 जून को प्रखंड स्तर में होने वाले संविधान बचाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. साथ ही देश के संविधान को बचाने और नागरिकों में इसके महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा बहरागोड़ा में 'संविधान बचाओ पदयात्रा' का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।तापस चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पदयात्रा बहरागोड़ा के राष्ट्रीय उच्च पथ से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार तक निकाली जाएगी। इस दौरान पार्टी के जिला एवं प्रदेश स्तर के कई व...