बेगुसराय, सितम्बर 12 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के शिवशक्ति ज्योति नगर सहिलोरी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विधानसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने एवं जीत के संकल्प को दोहराते हुए पूर्व की बैठक में पारित प्रस्ताव की समीक्षा की गई। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य व्यापी चल रहे हर घर अधिकार कार्यक्रम के तहत आमलोगों के लिए क पार्टी द्वारा दिए जा रहे गारंटी योजना की जानकारी दी गई।इसमें प्रत्येक महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने पच्चीस सौ रुपए, विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांगजन पेंशन के तहत प्रति माह पन्द्रह सौ से पच्चीस सौ रुपए, आठवीं से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री म...