बाराबंकी, दिसम्बर 17 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कांग्रेस पार्टी का पूरी तरीके से तर्पण हो चुका है। मीडिया में बने रहने के लिए कांग्रेस के लोग कुछ भी बोल रहे हैं। श्रीमती यादव ने यह बातें बुधवार को जिला महिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान कहीं। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बुधवार को 12:00 बजे जिला महिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंची। लेबर रूम में पहुंच साफ सफाई का हाल देखा। उसके बाद टीकाकरण कक्ष, बाल रोग कक्ष के साथ ओपीडी में मिल रही महिलाओं व बच्चों के सुविधाओं का हाल जाना। श्रीमती यादव इसके बाद मरीजों के लिए बने हेल्प डेक्स पहुंची। जहां पर मरीजों की काउंसलिंग, ऑनलाइन रिपोर्टिंग का भी मूल्यांकन किया। उसके बाद एसएनसीयू वार्ड पहुंच भर्ती नलजात...