गुमला, जून 15 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को पम्पापुर इंटर कॉलेज परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है और अगली बार से पालकोट के बूथ नंबर एक से जीत की शुरुआत होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके शब्दकोश में जाति और धर्म की जगह नहीं है, बल्कि आपसी सामंजस्य, सेवा और विकास ही पार्टी की असली पहचान है। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यशाला को जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा ने भी संबोधित किया और कहा कि विधायक की जीत में पालकोट प्रखंड का ...