लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू लातेहार पहुंचे। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस पदाधिकारियों की इस बैठक में मुख्य रूप से प्रवेक्षक सुनील केदार, जयशंकर पाठक, विधायक ममता देवी, विधायक रामचंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। इस बैठक में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों के बीच अहम चर्चा हुई। इस मौके पर श्री साहू ने अपने संबोधन ने कहा कि पार्टी ने जो परिपाटी तैयार की है उससे अंतिम व्यक्ति तक को संगठन के मुखिया बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम सभी पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार है जिसमें किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है। जिस प्रकार ...