रामगढ़, मई 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंगला स्थित गुनगुन पैलेस में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि रूप में विधायक ममता देवी व प्रखंड प्रभारी सीपी संतन उपस्थित हुए। इस दौरान संगठन की मजबूती व ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पंचायत स्तरीय तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़ी है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए अब निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सेना के साथ है। कार्यकर्ता आम जनता को भी जागरूक कर रहे हैं। दुख की बात है कि सेना की कामयाबी को कुछ राजनीतिक दल अपनी उपलब्धि बताकर लोगों को भ्रमित कर रही है। इस...