बांका, अप्रैल 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा का चुनाव लेकर कांग्रेस संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रत्येक बूथ तक संगठन में समन्वय के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से जिला पर्यवेक्षक राहुल पांडे को नियुक्त किया गया है। सोमवार को उन्होंने बांका जिला कांग्रेस कार्यालय, अमरपुर प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण के साथ बैठक की । जिला कार्यालय में उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के लोगों से मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम और नीति का निर्धारण किया। राहुल पांडे ने बताया कि हर बूथ पर जब तक हम नहीं जीतेंगे तब तक विधानसभा चुनाव हम नहीं जीत सकते हैं। इसी उद्देश्य से उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचना कुमारी सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राजिव रं...