जमुई, जून 16 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता रविवार को जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से आए पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह एवं माई बहिन मान योजना पर्यवेक्षक प्रो सुनील कुमार की उपस्थिति में हर घर झंडा कार्यक्रम तथा माई बहिन मान योजना का समीक्षात्मक बैठक की गई। पर्यवेक्षक सिकंदरा प्रखंड के सवलबीघा,मंजोष, सिमरिया घोष वही खैरा प्रखंड के कई क्षेत्रों में जाकर अपने कार्यकर्ता से मिले और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। कार्यकर्ताओं को काम करने की क्षमता में तीव्रता लाने को कहा। हर घर झंडा कार्यक्रम को और तीव्र गति लाने पर जोर दिया। बैठक में जमुई कांग्रेस कार्यालय में पर्यवेक्षक द्वय के अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता उदय झा, (जिलाध्यक्ष अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ) के धर्मेंद्र कुमार गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता स...