शामली, जून 25 -- मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की एक सभा पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव गर्ग के कार्यालय पर संपन्न हुई। सभा में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, जिला शामली कोऑर्डिनेटर राजेश्वर दत्त तथा शहर कॉर्डिनेटर नवनीत भारद्वाज ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। बैठक में शामली जनपद तथा शहर में पार्टी संगठन की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया गया तथा साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश से भी भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। कोऑर्डिनेटर राजेश्वर दत्त ने बताया कि राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने बीते लोकसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी को सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता के आधार पर चलाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व को दी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संगठन सृजन से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं और पिछड़ा दलित और...