मेरठ, अगस्त 3 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के अनुमोदन के बाद संगठन प्रभारी राकेश कुशवाहा ने पदाधिकारियों को कार्य क्षेत्र एवं प्रभार की जिम्मेदारी देते हुए सूची जारी कर दी। जिला उपाध्यक्ष उदयवीर को सिवालखास विधानसभा, शिवदत्त शर्मा को मवाना, मतीन रिजवी को किठौर, जुबैर कुरैशी को किठौर, वल्लभ एडवोकेट को हस्तिनापुर, नसीम सैफी को मेरठ दक्षिण, राहुल जड़ौदिया तो सरधना विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी। जिला महासचिव उपासना एवं अफसा को फ्रंटल प्रभारी बनाया, जबकि सुशीला कोहली को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया। इनके अलावा रियाजउल्ला खान को खरखौदा ब्लाक, आदेश शर्मा को किला परीक्षितगढ़, हरिओम त्यागी को मेरठ, मासूम असगर को रोहटा, जितेंद्र पांचाल को सरधना, इरशाद अंसारी को हस्तिनापुर, शोभित मलिक को मवाना, गुलजार चौहान को जानी, तरूण शर्मा को माछरा, नेमपा...