देहरादून, अक्टूबर 3 -- देहरादून, मुख्य संवाददाता। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस युवाओं की सीबीआई जांच की मांग पूरी होने को पचा नहीं पा रही है। इसी कारण बेतुकी बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री आवास कूच और प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। मीडिया को जारी बयान में चौहान ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि युवाओं की सीबीआई जांच की मांग पूरी हो। सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने अचानक सीबीआई पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, जबकि उसे युवाओं की खुशी देखकर सरकार के निर्णय की सराहना करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं की मांग को संवेदनशीलता से स्वीकार किया और किसी भी तरह का श्रेय लेने की कोशिश नहीं की। लेकिन कांग्रेस युवाओं की समस्याओं को हल करने के ...