गाजीपुर, मई 7 -- गाजीपुर,संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार संगठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह और प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू उपस्थित रहे। बैठक में नौ मई को होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन पर चर्चा हुई। देवेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत किया जा रहा है। आगामी 9 मई को होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सफल बनाने के लिए इसमें विस्तृत चर्चा की गयी। कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा के लिए लड़ती रही है और इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार की कारगुजारियों को जनता के सामने लाया जाएगा। फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि संविधान बचाओ सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें संविधान की रक्षा और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रय...