हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 20 -- युवा कांग्रेस की ओर से पटना ज्ञान भवन में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब ने मेले में 7000 युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले 20 साल से बिहार में, 11 साल से केंद्र की सत्ता में है, पर बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि 190 कंपनियों में नौकरी के लिए करीब 48 हजार युवाओं ने अपना निबंधन कराया। युवाओं से फॉर्म पर विधानसभा क्षेत्र के नाम भी पूछे गए। करीब बीस हजार से ज्यादा के साक्षात्कार हुए। इसमें से सात हजार को जॉब लेटर दिया गया। कई युवाओं को दूसरे राउंड में सफल होने के बाद नौकरी दी जाएगी। मेले के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अभ्यर्थियों से संवाद भी किया। प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश...