देहरादून, दिसम्बर 2 -- कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर आयोजित बैठक में 2003 व 2025 की विधानसभा वार वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है। सीडीओ व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों व पदाधिकारियों को आगामी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, महत्वपूर्ण तिथियों, मतदाता सूची के अद्यतन की प्रक्रिया तथा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की नियुक्ति एवं नामांकन से संबंधित आवश्यक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि प्रत्येक बूथ पर समयबद्ध रूप से बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करें। नियुक्त एजेंटों का विवरण निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।मतदाता सूची के सही एवं त्रुटिरहित पुनरीक्षण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। नये मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम ...