लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी (उत्तरी) के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में त्रिवेणी नगर वार्ड में रविवार को 'वोट चोरी रोको हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की साठगांठ से मतदाता सूची में गड़बड़ियां हो रही हैं। कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध कर रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी वार्डों में पारदर्शी मतदाता सूची की मांग को जनता से जोड़ने का आह्वान किया। शहर कांग्रेस कमेटी (उत्तरी) अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने बताया कि लखनऊ में हर गली-मोहल्ले में यह अभियान चलाया जा रहा है और 25 हजार...