नई दिल्ली, जून 15 -- - सुरजेवाला ने कहा, 2019 के बाद नहीं हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर सरकारी नौकरियों में धांधली का आरोप रविवार को लगाया है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के तहत कई भर्तियों में धोखाधड़ी की है। पार्टी ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया है। पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2019 के बाद हरियाणा के कॉलेज कैडर में किसी भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है। छात्र बिना अध्यापक के पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर सरकारी नौकरियों में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब मामला दबाने का प्रयास कर रही है। एक कॉपी दिखाते हुए उन्होंने दावा किया कि जांच ए...