चंदौली, मई 8 -- चंदौली। कांग्रेसजनों की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर अध्यक्ष अरूण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपनी सरकारों में भारतीय सेना को मजबूत करने, सेना का सम्मान करने और सेना का मनोबल ऊंचा करने का काम किया है। आज शीर्ष नेतृत्व पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील किया है। अगर देश को आवश्यकता पड़ेगी तो पार्टी राष्ट्र हित में अपने खून का एक-एक कतरा राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा के लिए देने को तैयार है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं चंदौली प्रभारी जितेंद्र पासवान ने कहा कि नेता राहुल गांधी पूरे देश में सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना, आर्थिक सर्वे की लड...