प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा महानगर की ओर से सोमवार को नखास कोहना क्षेत्र में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी हुई। इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और इसके लिए समाज की बुराइयों को समाप्त करना होगा। मोदी सरकार ने तीन तलाक जैसे विषय पर मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए सुधार किया। वक्फ सुधार संशोधन बिल मुसलमानों के साथ देश हित में भी है। कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज को छलने का काम किया है। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। वक्फ सुधार बिल आम गरीब मुसलमानों व देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के मह...