कोटद्वार, फरवरी 19 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू होकर जनता को आर्थिक तंगी की तरफ धकेलने का काम कर रही है। सरकार पर जनविरोधी कार्य करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बुधवार को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि सरकार विद्युत विभाग को पूंजीपति के हाथों में सौंपना चाहती है, लेकिन गरीब और मध्यवर्ग की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से आम जनता का काफी नुकसान होगा इसलिए कांग्रेस प्रीपेड मीटर का आगे भी विरोध जारी रखेगी। ज्ञापन भेजने वालों में रंजना रावत, बलबीर रावत, लक्ष्मी चौहान, गोपाल सिंह गुंसाई, रमेश चंद्र खंतवाल, विमलेश नेगी, शैलेन्द्र सिंह, भीमेन्द्र सिंह...