गाजीपुर, मई 28 -- गाजीपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजीपुर से मिला और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्रक सौंपा। नरवर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत में परिवारों को 50-50 लाख रुपए प्रति व्यक्ति मुआवजे की मांग की। साथ ही गंभीर रूप से झुलस गए पीड़ितों के लिए 15-15 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। इस दौरान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, हामिद अली, ओम प्रकाश पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...