चंदौली, मई 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क से रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरूण द्विवेदी की अगुवाई में भारतीय सेना के समर्थन में जयहिन्द तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण के दौरान पाकित्सान मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश में आओ, भारतीय सेना जिंदाबाद का का नारा लगता रहा। प्रदेश क्रांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा की आज पूरा देश भारत की एकता अखंडता व सुरक्षा के लिए सेना और सरकार के समर्थन में खड़ा है। पाकिस्तान किसी भी परिस्थिति में भरोसे के लायक़ नहीं है,आतंकवाद को बढ़ावा देना और भारत में आतंकवादी हमले करना पाकिस्तान की फितरत है। ऐसे में आज भारतीय सेना के पास सुनहरा अवसर है कि पाकिस्तान को सबक़ सिखाकर दुनिया का भूगोल बदल दे। जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ...