एटा, नवम्बर 10 -- ब्लॉक अवागढ़ की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एसवीडी इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर न्याय पंचायत बरई कल्याणपुर ओवरऑल चैंपियन बनी। ब्लॉक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष महेश पाल सिंह, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह राजू ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। अतिथियों ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में ऋषि, रागिनी, अंशुल बरा भोडेला, राशि इसौली प्रथम रहे। 100 मीटर दौड़ में ऋषि, बरा भोडेला, शिवानी नगला लोधा प्रथम, 200 मीटर दौड़ में राहुल इसौली, रागिनी, राखी बरा भोडेला, दानिश नगला तुर्सी प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रशांत चुरथरा, ...