कोटद्वार, सितम्बर 23 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, जिस कारण युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और विकास के हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए तहसील चौक पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के लंबे कार्यकाल में अभी भी विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, वहीं नियुक्ति परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होने से परिश्रमी नौजवानों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, वहीं पेपर लीक के षड्यंत्रकारी ...