नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) को कमजोर करने का आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि सरकार डाटा संरक्षण कानून लाकर आरटीआई को कमजोर कर रही है। पार्टी ने साफ कहा है कि वह कभी भी आरटीआई को कमजोर नहीं होने देगी। इसके खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठाएगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, एक तरफ भ्रामक प्रचार और दुष्प्रचार में भारत पिछले वर्षों से शीर्ष स्थान पर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार डाटा संरक्षण कानून लाकर यूपीए सरकार के वक्त लागू किए गए सूचना का अधिकार कानून को कमजोर करने पर तुली है। खरगे ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की जानकारी जैसे राशन कॉर्ड की सूची, मनरेगा के लाभार्थी मजदूर, जन-कल्याण की योजनाओं में शामिल लोगों के नाम, चुनाव मे...