सहरसा, सितम्बर 23 -- सहरसा। कांग्रेस कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ और बीएलटू को नये सिरे से मजबूत करने सहित अन्य कार्य को लेकर बैठक हुई। डॉ तारानन्द सादा ने कहा कि नीतीश मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है । जनता की ज्वलंत मुद्दे मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा , बढ़ता अपराध आदि से किनारा कर झुठ प्रंपच जुमलेबाजी के सहारे लोगों को बरगलाने में लगे है । वोट चोरी , जुमलेबाजी, धार्मिक उन्माद के सहारे पर सत्ता पर काबिज होने की सच्चाई बिहार की जनता समझने लगी है । राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो एटम बम और हाइड्रोजन बम फोड़ा है. उसकी गुंज पुरे देश में है । कांग्रेस बिहार में हरियाणा, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ की तरह वोट चोरी नहीं होने देगीमौके पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, वरीय ...