बुलंदशहर, जून 27 -- अनूपशहर। कांग्रेस कार्यालय पर जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने समायोजन के नाम पर जनपद के 444 विद्यालयों को बंद करने का विरोध करते हुए नौनिहालों का भविष्य चौपट करने का आरोप लगाया। बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कहा कि प्रदेश सरकार कम छात्र संख्या को आधार मानते हुए विद्यालयों को समायोजित करने के नाम पर विद्यालय को बंद करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 5000 जनपद में 444 व अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में 80 तथा विकास क्षेत्र में लगभग 38 विद्यालयों पर ताला लटकाने जा रही है। योजना लागू होने से बच्चों को शिक्षा से वंचित तथा शिक्षकों की भूमिका समाप्त करेगी। जिससे बेरोजगारी की समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, जिला अधिकारी, बीएसए से म...