लखनऊ, जनवरी 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मनरेगा का नाम बदलने और इसकी व्यवस्था में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने अभियान चलाने की घोषणा की है। मनरेगा बचाओ अभियान के तहत हर जिले में अभियान का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि ये कोऑर्डिनेटर जिला संगठन व जिले के वरिष्ठजनों के सहयोग से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई कार्ययोजना को मूर्तरूप देंगे। चौपाल व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। योजना से न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनका अपमान किया गया है, बल्कि मनरेगा की रोजगार के अधिकार की गारंटी भी प्रभावित की गई है। उन्होंने बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा राइफल क्लब मैदान के व्यावसायिक भूखंड के रूप में नीलाम करने की योजना रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...