नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के ऐलान के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। वहीं, पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर अमेरिका के हस्तक्षेप पर आश्चर्य जताया है। उनका कहना है कि संसद के विशेष सत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। दोनों देशों में तनाव के बीच सरहद पर गोलीबारी में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने भारतीय सेनाओं, उनके पराक्रम और शौर्य की तारीफ की। भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए संघर्ष विराम पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम ब...