मऊ, मई 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पूर्वी रेलवे फाटक स्थित डॉक्टर बीआर आंबेडकर हाल में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई। देश में कांग्रेस ने संविधान बचाओ सम्मेलन करके देश के गरीबों, मजलूम दलितों की आवाज उठाई है। साथ ही डॉ.भीमराव आंबेडकर के संविधान को बचाने में संघर्ष का एक नया स्वरूप दिया है। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि आज आवश्यकता है कि देश में संविधान की हिफाजत के लिए कांग्रेस के लोग संकल्प लेकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीराम ब्लॉक अध्यक्ष और संचालन उमाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर सिकंदर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, छोटेलाल, असलम अंसारी, ...