प्रयागराज, मई 6 -- जीरो रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। आठ मई को फूलपुर के भुलई का पूरा में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की रणनीति बनाई गई। इस दौरान अशफाक अहमद ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो आपको सम्मान और न्याय दिला सकती है। बैठक का संचालन राम मनोरथ सरोज ने किया। बैठक में डॉ. जगत नारायण सिंह, शरद उपाध्याय मुन्ना, देवराज उपाध्याय, संजय तिवारी, अशोक सिंह, मेराजुलहक गुल्लू गांधी, श्वेता श्रीवास्तव, राजेश कुमार राकेश, गीता भारतीय, परवेज ताहिर, अजीत भारतीय, दिनेश भारतीय, मुन्ने बाबू, बृजेश सिंह, नसीम हाशमी, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश गौतम, महेंद्र प्रताप सिंह, सोनू दुबे, अफ्फान अशहर, राकेश पासवान, सलीम टाइगर, देवेन्द्र गौतम, कैफ वारसी, मनोज राके...