लखनऊ, सितम्बर 9 -- शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ (उत्तरी) की ओर से संगठन सृजन अभियान को लेकर मंगलवार को माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी (उत्तरी) के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव "त्यागी" ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय मौजूद रहे। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी कांग्रेस के निवर्तमान कोषाध्यक्ष शिव पांडे, लखनऊ की कोऑर्डिनेटर व पूर्व विधायक सुश्री मीता गौतम और फ्रंटल संगठन के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट संजीव पांडे उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार दमनकारी रवैया अपनाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और बेईमानी से चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ...