हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर स्वराज आश्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, जिसके बाद बच्चों के अधिकार, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य पर सार्थक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिला महामंत्री मलय बिष्ट ने कहा कि नेहरूजी का सपना ऐसे भारत का था जहां हर बच्चा शिक्षित, सुरक्षित और सम्मानपूर्ण वातावरण में आगे बढ़े। उन्होंने बाल अधिकारों को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया। ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट और हेम चंद्र पांडे ने कहा कि समान अवसर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण किसी भी देश के विकास की प्राथमिक आवश्यकता है। सभी वक्ताओं ने बच्चों की सुरक्षा, पोषण, शिक्षा और सं...