रांची, नवम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया टीम को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 'नेशनल मीडिया टैलेंट हंट' अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत पार्टी मीडिया प्रवक्ता, पैनलिस्ट और समन्वयकों का चयन निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से करेगी। झारखंड में यह अभियान 27 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। इस संबंध में जानकारी कांग्रेस के खूंटी-सिमडेगा जिला समन्वयक शशि भूषण राय और सहायक समन्वयक दयामनी बारला ने गुरुवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेस वार्ता में सांसद भी मौजूद थे। मौके पर जिला समन्वयक शशि भूषण राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक पार्टी के प्रवक्ताओं की नियुक्ति पहले कोई भी नेता या मंत्री किसी को भी पार्टी का प्रवक्ता मनोनीत कर दे...