देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ईमेल- meravote@inc.in और व्हाट्सएप नंबर 7452894623 युक्त पोस्टर जारी किया। पार्टी अगले तीन माह तक प्रदेश के सभी सौ निकायों में यह अभियान चलाएगी। अभियान के तहत ऐसे मतदाताओं का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा, जो वोट डालने से वंचित रह गए। प्रदेश कांग्रेस मताधिकार संरक्षण समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस न तो चुनाव आयोग पर, न चुनाव प्रक्रिया पर और न ही मतदाता के विवेक पर कोई सवाल उठा रही है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और जनवरी 2025 में सम्पन्न हुए चुनाव में, जिन लोगों के वोट काटे गए हैं, उनके वोट काटने की...