मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मठना एवं सहिजनी कला खुर्द गांव में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ आओ चले गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की वोट चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी वोट चोरी का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। जिससे खेती किसानी में समस्या खड़ी हो गई है। बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा तत्काल दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार जनता के भरोसे पर खरी नही उतर पाई है। यह सरकार सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत लोगों से हस्ताक्षर कराया गया। इस दौरान गुलाब चंद्र पांडेय, तुलसीदास गु...